छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी दी
भारतीय जागरूकता समिति ने बहादराबाद के मां सरस्वती स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सिमरन जीत कौर ने गरीबों को मुफ्त वकील मुहैया कराने की जानकारी दी। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने...
बहादराबाद, संवाददाता। भारतीय जागरूकता समिति की ओर से बहादराबाद के मां सरस्वती स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने कहा कि प्राधिकरण गरीब व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए मुफ्त वकील मुहैया कराता है। उन्होंने बच्चों को पोक्सो एक्ट में बारे में भी बताया। अधिवक्ता ललित मिगलानी नेछात्र-छात्राओं को ड्रग्स, साइबर लॉ, ट्रैफिक लॉ के बारे में जानकारी दी। बताया कि आजकल युवा वर्ग ड्रग्स के सेवन, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और साइबर फ्राड के मामलों में फंस रहा है। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी और नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।