कनखल के बाबूजी दाल-छोले वाले नहीं रहे
हरिद्वार में कनखल स्थित एक चर्चित नाम बाबू जी दाल-छोले वाले (बाबूराम) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 83 साल के बाबूजी छोले वाले के पास पूर्व...
हरिद्वार में कनखल स्थित एक चर्चित नाम बाबू जी दाल-छोले वाले (बाबूराम) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 83 साल के बाबूजी छोले वाले के पास पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर समेत कई केंद्रीय मंत्री और नामी हस्तियां छोले खाने आ चुके हैं।
लगभग 60 सालों से कनखल चौक बाजार में रेहड़ी से दाल, छोले बेचकर जायके के लिए मशहूर हो चुके बाबू राम अपने पीछे 3 पुत्र, पौत्र, पड़पौत्रों को छोड़कर गए हैं। उनका निधन मंगलवार रात 11:40 पर हुआ। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। कनखल के कुमार गड़े के रहने वाले थे और प्रजापति समाज से जुड़े थे। उन्होंने कनखल चौक बाजार में 15 अगस्त 1947 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए आजादी के दीवानों को देखा था। उसके वे साक्षी थे। हरिद्वार के कई लोगों का नाश्ता सुबह घर में बनने की वजह बाबूजी के दाल छोलों से होता था।
उन्होंने बीएचएल में भी कुछ दिन नौकरी करी। वहां उनका मन नहीं लगा और नौकरी छोड़कर छोले बेचने का काम शुरू किया। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मधुर व्यवहार वाले बाबू हंसमुख थे और वे देसी दवाई फ्री बांटते थे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत भी कई बार बाबूराम की ठेली पर छोले खाने जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।