Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsJwalapur Markets Face Severe Flooding Lack of Toilets and Parking Issues

तीन दशक के बाद भी नहीं सुधरी ज्वालापुर के बाजारों की हालत

ज्वालापुर के बाजारों में जलभराव, शौचालयों की कमी और पार्किंग की समस्या गंभीर बनी हुई है। पिछले तीन दशकों से इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। व्यापारी इस बार नगर निगम चुनाव में उन प्रत्याशियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 15 Dec 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

ज्वालापुर के बाजारों में सड़कों पर जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है। साथ ही बाजारों में शौचालयों का अभाव है। वहीं, पार्किंग की कमी के कारण लोगों को बाजारों में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। नगर निगम बनने के बाद भी ज्वालापुर के बाजारों में कारोबारियों को जलभराव से निजात नहीं मिला है। शौचालयों और पार्किंगों की व्यवस्था भी नहीं हो सकी है। इस दफा बाजारों की समस्याओं का समाधान करने का वादा करने वाले प्रत्याशी को ही नगर निगम चुनाव में जिताने की बात कारोबारी कर रहे हैं। उपनगरी ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, पुरानी घास मंडी, पुरानी अनाज मंडी, पुरानी सब्जी मंडी आदि बाजारों में जलभराव बड़ी समस्या है। दुकानों में पानी भरने के कारण हर साल कारोबारियों को बड़ा नुकसान उठान पड़ता है। बाजारों के पास स्थित वार्ड मेहतान, कोटरावान, लक्कड़ हारान, पीठ बाजार, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, पांवधोई आदि में भी जलभराव के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ती है। पिछले तीन दशकों से ज्वालापुर में जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है। मांग के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया है। साथ ही बाजारों में ग्राहकों और दुकानदारों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। वहीं, बाजारों में पार्किंग नहीं होना भी बड़ी समस्या है। पार्किंग की कमी के कारण लोग अपने वाहन सड़कों पर खड़े करते है। इस वजह से बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार नगर निगम चुनाव से पहले बाजारों के दुकानदार तीनों समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग कर रहे है।

कोट :::::

पिछले तीन दशकों से बाजारों में जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है। मांग के बावजूद किसी भी प्रतिनिधि ने समस्या का समाधान नहीं दिया है। चुनाव जीतने के बाद नेता लोगों की समस्याएं भूल जाते हैं। इस बार जलभराव की समस्या का समाधान करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जाएगा।

हर्ष वर्मा, अध्यक्ष, शहर व्यापार मंडल कटहरा बाजार इकाई

बाजारों में शौचालयों की कमी है। महिलाओं और बच्चों को बिना शौचालय के बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। कोई भी जनप्रतिनिध बाजारों में शौचालय का निर्माण नहीं कराता है। इस बार प्रत्याशी से सभी बाजारों में शौचालय निर्माण करने का वादा लिया जाएगा।

जगदीश अरोड़ा, संरक्षक, शहर व्यापार मंडल कटहरा बाजार इकाई

बाजारों में पार्किंगों की कमी है। लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर देते है। शाम के समय बाजारों में जाम लग जाता है। कारोबारियों को नुकसान होता है। वोट मांगने आने वाले प्रत्याशी से बाजारों में पार्किंग निर्माण की मांग की जाएगी।

अतुल गुप्ता, महामंत्री, चौक बाजार व्यापार मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें