Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारJunior High School Teachers Union Urges Action on Pending Issues in Haridwar

शिक्षकों की जायज मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार संवाददाता।शिक्षकों की जायज मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने दी आंदोलन की चेतावनीशिक्षकों की जायज मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने दी आंदोलन की चे

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 13 Sep 2024 12:17 PM
share Share

हरिद्वार संवाददाता। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि विद्यालयों में रिक्त पदों पर पदोन्नति और समग्र शिक्षा के तहत शिक्षकों के चयन-प्रोन्नत वेतनमान के बिल समेत कई प्रकरण लंबित चल रहे हैं। संघ में डीईओ को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा कि मॉडल विद्यालयों में रिक्त पदों पर परीक्षा आयोजित करा कर शिक्षकों की नियुक्ति तक नहीं की गई है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरण कई माह से विभाग की फाइलों में दबे हुए हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन, देयकों, अवशेषों आदि पर कई-कई बार बेजह आपत्तियां लगाई जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष पवन सैनी का कहना है कि विभाग को अलग-अलग शिक्षकों के साथ ही विद्यालयों की जटिल समस्याओं को लेकर कई बार मुख्य और जिला शिक्षा वार्ता कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें