Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsJewelry and Valuables Stolen from Shivalik Nagar Residence Police Begin Search for Thief
घर के अंदर से ज्वैलरी और सामान चोरी, मुकदमा दर्ज
शिवालिक नगर में एक घर से चोर ने ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया। वेद प्रकाश तनेजा ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त की रात को उनके घर से तीन बैंक एटीएम कार्ड, दो पासपोर्ट, नकदी, और सोने के आभूषण चोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 14 Aug 2024 04:57 PM
शिवालिक नगर में एक घर के अंदर से चोर ने ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। शिवालिक नगर निवासी वेद प्रकाश तनेजा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 11 अगस्त की रात उनकी पत्नी और वह घर में सो रहे थे। तभी रात में चोर ने घर के अंदर घुसकर तीन बैंक एटीएम कार्ड, दो पासपोर्ट, पांच हजार की नकदी, सोने के टॉप्स, पेंडल, पाजेब, सोने की अंगूठी, नौ सिक्के चोरी कर लिए। सुबह आंख खुलने पर चोरी का पता चल पाया। इंस्पेक्टर रानीपुर विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।