छात्रवास में छात्रों के वीडियो वायरल के मामले में भोजनमाता को हटाया
पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा में बालिका छात्रवास में चल रहे प्रकरण को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी ने छात्रवास पहुंचक
पथरी, संवाददाता। बालिका छात्रावास रानीमाजरा में चल रहे प्रकरण में बीईओ के नेतृत्व में जांच कमेटी ने छात्रवास में जाकर वायरल वीडियो की जांच कर छात्राओं से वार्ता की। जांच में कमेटी ने पाया कि भोजनमाता ने वीडियो वायरल किया। इसके बाद फिलहाल भोजनमाता को हटा दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। बालिका छात्रावास रानीमाजरा में छात्राओं से किचन की सफाई आदि कराने को लेकर शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में शुक्रवार देरशाम को बीईओ ब्रजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम ने छात्रावास में पहुंचकर प्रकरण की जांच की। टीम ने छात्रावास में छात्राओं से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि संविदाकर्मी भोजनमाता मधुबाला की ओर से गलत तरीके से वीडियो वायरल किया गया है। फिलहाल भोजनमाता मधुबाला की सेवा समाप्त कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।