ममता प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम बनी जिलाध्यक्ष
हरिद्वार। महिला दिवस के उपलक्ष में जन अधिकार पार्टी की एक बैठक पार्टी की महासचिव हेमा भंडारी के नेतृत्व में ज्वालापुर में रखी गईं। जिसमें दर्जनों महिल

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन अधिकार पार्टी की ज्वालापुर में बैठक हुई। जिसमें महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ममता सिंह को जन अधिकार पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष और नीलम रानी को हरिद्वार महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बनाया गया। पार्टी की महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि यह दिन महिलाओं के योगदान, संघर्ष और उनकी असाधारण शक्ति को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर है। कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओं ने रंग लगाकर एक-दूसरे बधाई दी। कार्यक्रम में राकेश कुमारी, डिम्पल, योगिद्रा, फूलजहां, सपना, डॉली, वैशाली, कविता, रेखा, शिवानी, स्वाती, प्रीति, कोमल, संतोष, बीना, गीता आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।