अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 प्रथम
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में आयोजित अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारत भूमि एक परिदृश्य क्विज 2024 ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कू
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में आयोजित अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारत भूमि एक परिदृश्य क्विज 2024 ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर ने द्वितीय और डीएवी सैंटीनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विस्डम ग्लोबल स्कूल ने चतुर्थ और एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार और रुड़की के 17 स्कूलों से 34 विद्यार्थियों प्रतिभाग किया। इसमें एंजिल्स ऐकेडमी, बीएमएल मुनजाल ग्रीन मीडोस स्कूल, डीएवी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस फेरूपुर, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस रुड़की, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2, मॉनफोर्ट स्कूल रुड़की, नेचर इंटर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यूसेंट थॉमस एकेडमी, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी, शेमफील्ड स्कूल रुड़की तथा विजडम ग्लोबल ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।