अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर प्रथम
-हरिद्वार एवं रुड़की के 18 स्कूलों से 54 विद्यार्थियों किया प्रतिभाग दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के जूनियर विंग में अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतिय
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के जूनियर विंग में अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता किड्स बी क्विज-2024 का आयोजन किया गया। इसमें हरिद्वार और रुड़की के 18 स्कूलों से 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगा अवतरण, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, करेंट अफेयर्स, पेरिस ओलंम्पिक 2024, भारतीय वादयंत्र, एवं कक्षा 5 तक के मुख्य विषयों पर आधारित यह प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर छह टीमों को फाइनल राउण्ड के लिए चयनित किया गया। इसमें डीपीएस दौलतपुर, मॉनफोर्ट स्कूल रुड़की, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल नम्बर-2 रुड़की, डीपीएस रुड़की, बीएमएल मुनजाल ग्रीन मीडोस स्कूल और डीपीएस रानीपुर ने अपनी जगह बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।