अंतर विद्यालय प्रतियोगिता सप्तरंग में छात्रों दिखाई प्रतिभा
दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता 'सप्तरंग 2024-25' का आयोजन किया गया, जिसमें 12 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। प्रतिभागियों ने...
हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर जूनियर में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता सप्तरंग 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें 12 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस रुड़की, बचपन प्ले स्कूल, साईं संस्कार स्कूल, शिवालिक शिशु जूनियर हाई स्कूल, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, माउंट लिटेराजी स्कूल, उदयेश्वर पब्लिक स्कूल, पिंग पोंग सेंटर, पुलिस मॉडर्न स्कूल और जीएमएस पुहाना शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव, स्कूल इंचार्ज अमिता ओहरी, प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल और डायरेक्टर पीयूष जैन ने दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रतिभागियों ने रंगोली, रोल प्ले, ग्रुप डांस और पेपर क्राफ्ट जैसी सात श्रेणियों में बंटे कार्यक्रम में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।