Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsInformation about the industry to reach the global market

उद्योगों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की जानकारी दी

उद्योग विभाग की ओर से राज्य के निवेश सम्मेलन-2018 के तहत सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में बैठक कर उद्योगों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की जानकारी दी...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारThu, 11 July 2019 05:53 PM
share Share
Follow Us on

उद्योग विभाग की ओर से राज्य के निवेश सम्मेलन-2018 के तहत सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में बैठक कर उद्योगों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। बताया गया कि उत्तराखंड सरकार और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर(एनयूएस) के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बताया गया कि बैठक का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की दक्षता, उत्पादकता, तकनीकी उन्नयन एवं आधुनिक बाजार के अनुरूप उत्पाद-तकनीकी विकास तथा वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने के लिये सक्षम बनाने के लिए प्रयास किए जा सकें। बैठक में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के डेलीगेट्स, निदेशक उद्योग उत्तराखंड सुधीर चन्द्र नौटियाल, उप निदेशक उद्योग राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार अंजनी रावत नेगी, महाप्रबंधक नरेन्द्रनगर (टिहरी गढ़वाल) महेश प्रकाश, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार गर्ग, सिडकुल एंट्रप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमेश कपूर, बहादराबाद इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधुराम सैनी, रुड़की स्मॉल स्केल एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव कोहली और अन्य इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये निदेशक सुधीर चंद्र ने एमएसएमई के लिए किये जाने वाले सर्वे के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रस्तावित सर्वे से संबंधित तकनीकी जानकारियों को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के डेलीगेट्स द्वारा उद्यमियों के साथ साझा किया गया तथा उद्यमियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें