Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारIndian Army Officers Visit Patanjali Campus on 222nd Anniversary of Bengal Engineer Group

बीईजी के अफसरों ने पतंजलि के सेवा कार्यों को सराहा

हरिद्वार में भारतीय सेना की प्रौद्योगिकी रेजिमेंट और बंगाल इंजीनियर ग्रुप की 222वीं वर्षगांठ पर, अधिकारियों ने पतंजलि परिसर का दौरा किया। स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य नागरिकों को योग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 6 Nov 2024 06:08 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय सेना की प्रौद्योगिकी रेजिमेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं केंद्र की 222 वीं वर्षगांठ पर रेजिमेंट के उच्च अधिकारियों और उनके परिवारों ने पतंजलि परिसर का भ्रमण किया। अफसरों ने पतंजलि के सेवा कार्यों की सराहना की। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आरएम चड्ढा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विजय शर्मा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीएस आहूजा और ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन, एसएम, ब्रिगेडियर देवेंद्र प्रताप सिंह तथा 70 से अधिक अधिकारियों ने सपत्नीक स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि का मुख्य ध्येय नागरिकों को योग धर्म और राष्ट्र धर्म की राह दिखाकर गुलामी और कुंठा से मुक्त कर स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि पतंजलि भी बंगाल इंजीनियर ग्रुप की तरह ही योग ओर आयुर्वेद के द्वारा इनर इंजीनियरिंग पर कार्य करती है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस प्रकार सेना अपने कार्यों से लोगों में देशप्रेम का दीप प्रज्वलित करती है, उसी प्रकार स्वामी रामदेव ने योग और आयुर्वेद के द्वारा लोगों में स्वास्थ्य और स्वदेशी के प्रति चेतना और जागृति की अलख जगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें