Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारIllegal parking was going on in Kankhal accused arrested

कनखल में चल रही थी अवैध पार्किंग, आरोपी गिरफ्तार

कनखल में चल रही अवैध पार्किंग पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 6 May 2021 11:00 PM
share Share

कनखल में चल रही अवैध पार्किंग पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से पार्किंग का संचालन किया जा रहा है।

कुंभ मेले के दौरान कनखल निवासी एक व्यक्ति ने ज्ञानलोक कॉलोनी में एक खाली प्लॉट पर पार्किंग शुरू की गई थी। कुंभ में पार्किंग बंद थी। इसी कारण वाहनों को कनखल की पार्किंग तक आने दिया जा रहा था। कुंभ समाप्त होने के बाद भी पार्किंग चलती रही। बाहर से आने वाली बसें पार्किंग में खड़ी हो रही थी। आरोप है कि पार्किंग में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी हो रही है। इस पर शिकायत मिलते ही सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। देखा कि अवैध रूप से पार्किंग चल रही है। कार्रवाई करते हुए पार्किंग संचालक दीपक मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। 30 अप्रैल तक ही पार्किंग चलाने की अनुमति दी थी। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने इसकी पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें