कार से मिली अंग्रेजी शराब, देसी शराब छोड़ भागा तस्कर
कार से मिली अंग्रेजी शराब, देसी शराब छोड़ भागा तस्कर कार से मिली अंग्रेजी शराब, देसी शराब छोड़ भागा तस्कर
हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर एक कार से शराब बरामद की है जबकि एक स्कूटर सवार शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि एसओ मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान आन्नेकी के पास एक सफेद कार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने कार दौड़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर कार रोक ली। कार के अंदर से छह पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। कार सवार ने अपना नाम अंकित कुमार निवासी ग्राम कजपा थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।