Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHope for Bus Service from Haridwar to DM Office Roshanabad

वर्षों बाद बसों के संचालान की जगी आस, विधायक करेगें प्रयास

हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार से रोशनाबाद जिलाधिकारी कार्यालय तक बस का संचालन होने की उम्मीद जगी है। रोशनाबाद में न्यायालय जिलाधिकारी समय तमाम प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 15 Jan 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार से डीएम कार्यालय रोशनाबाद तक बस चलने की उम्मीद जगी है। रोशनाबाद में डीएम कार्यालय, न्यायालय समेत तमाम अधिकारियों के कार्यालय हैं साथ ही औद्योगिक क्षेत्र और कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं। यहां आने के लिए राहगीरों को केवल ऑटो रिक्शा ही मिलता है लेकिन अब उन्हें बस की सुविधा मिलने की आस जगी है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रोडवेज प्रबंधन और शासन को पत्र लिखने की बात कही है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से पहले भी बस का संचालन कराने का प्रयास किया था। एक बार फिर इस बारे में गंभीरता के साथ परिवहन निगम और शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। इसके साथ ही वह स्वयं भी अधिकारियों से मिलेंगे, ताकि दूर-दराज से डीएम कार्यालय और न्यायालय पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें