होली पर बाजारों में बढ़ी भीड़, जमकर खरीदारी कर रहे लोग
धर्मनगरी में सोमवार को होली पर्व की तैयारी में बाजारों में भीड़ बढ़ गई। लोग पिचकारी, गुलाल, गुब्बारे और खाद्य सामग्री जैसे गुजिया, चाट, पापड़, कचरी आदि की खरीदारी कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में होली...

धर्मनगरी में बाजारों में सोमवार को होली पर्व में मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ गई। बाजारों में सोमवार को लोगों ने होली से जुड़ी सामग्री पिचकारी, गुलाल रंग, गुब्बारें, मास्क आदि की जमकर खरीदारी की। साथ ही महिलाओं ने भी गुजिया, चाट, पापड़, कचरी, पकौड़ी, मिठाई, मालपुआ आदि खाद्य सामग्री बाजारों से खरीदी। मंगलवार को भी बाजार में लोगों की भीड़। बनी रहेंगी। सोमवार को होली के लिए बाजार में लोग बड़ी संख्या में जरूरी सामान की खरीदारी करने पहुंचे। पिछले कुछ सालों में होली पर्व को मनाने के तौर तरीकों के साथ ही खान पान में भी बदलाव हुआ है। पुराने दौर में महिलाएं समूह में होली से पहले गुजिया, चाट, पापड़, कचरी, पकौड़ी, मिठाई, मालपुआ आदि खाद्य सामग्री घर पर बनाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।