दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
अखिल भारत हिन्दू महासभा का 62वां दो दिवसीय राष्ट्रीय विशेष अधिवेशन शनिवार को कनखल स्थित राजपूत पंचायती धर्मशाल में शुरू हुआ। अधिवेशन के पहले दिन राष्ट
हरिद्वार, संवाददाता। अखिल भारत हिन्दू महासभा का 62वां दो दिवसीय राष्ट्रीय विशेष अधिवेशन शनिवार को कनखल के राजपूत पंचायती धर्मशाल में शुरू हुआ। अधिवेशन के पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूरे देश में 50 लाख सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संगठन का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में डॉ. जनार्दन उपाध्याय, पंडित राजन मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी, अरूमुगम स्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।