चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूलों और विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया
हरिद्वार, संवाददाता।चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूलों और विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग कियाचित्रकला प्रतियोगिता में स्कूलों और विश्व
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में विश्व धरोहर सप्ताह के तीसरे दिन रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। भारत की धरोहर पर आधारित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालय के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें ऐतिहासिक स्मारक, पारंपरिक कला, त्योहार और लोक कथाएं शामिल थी। विजेताओं के नाम की घोषणा कार्यक्रम के समापन अवसर पर की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुलेखा सहगल आईसीडीएस (महिला एवं बाल विकास विभाग) ने कहा कि हमारी कला और संस्कृति हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को अपने अंदर की कला को पहचानना और पोषित करना चाहिए। इसमें उनके शिक्षक-गणों और माता-पिता की मुख्य भूमिका होनी चाहिए। डॉ. हिमांशु पंडित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी धरोहर का सम्मान भी करना चाहिए और संरक्षण के लिए भी सजग रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।