Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHealth Minister Dhansh Singh Rawat Addresses Food Poisoning Issues in Dehradun and Laksar

मंत्री धन सिंह रावत ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सोमवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार दौरे के दौरान धन सिंह रावत ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 31 March 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री धन सिंह रावत ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने सोमवार को कनखल के जगद्गुरु आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। देहरादून और लक्सर जिले में कुट्टू के आटे से हुई फूड पॉइजनिंग के मामले में धन सिंह रावत ने कहा कि मिलावटी और एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन दुकानों से खराब क्वालिटी का कुट्टू का आता बेचा गया, उनको सील करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। कहा कि बीमारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंत्री रावत, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से नाराज आईएएस एसोसिएशन के सवाल पर बात करने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी है, वह पर्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें