स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर गए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन एवं स्टाफ नर्स समेत पंद्रह से अधिक उपनल कर्मचारी सोमवार से छह माह...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन एवं स्टाफ नर्स समेत पंद्रह से अधिक उपनल कर्मचारी सोमवार से छह माह का वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य बहिष्कार पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण घर की स्थिति दयनीय हो गई है। वह भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। जान-पहचान वालों से हजारों रुपए कर्ज ले चुके हैं। दुकानदार भी उधारी मांग रहे हैं। जब उनको वेतन नहीं मिला तो कर्ज कहां से चुकाएं।
कर्मचारी संदीप कुमार, अंकिता, रचना, सलोनी आदि ने कहा कि कोविड-19 में 18 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने उपनल के माध्यम से माह जुलाई 2020 में संविदा पर रखा है। तब से फरवरी 2021 तक मात्र 2 माह का वेतन उनको मिला है। इस संबंध में कई बार व्यक्तिगत रूप एवं लिखित पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को दिया है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कर्मचारियों का कहना है वेतन न मिलने के कारण दूरदराज के क्षेत्रों से आवागमन करने वाले कई कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में वेतन भुगतान न होने के कारण में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।