सरकार के विधायक,मंत्री और मुख्यमंत्री जनता को कर रहे भ्रमित.. हरीश रावत
हरिद्वार,संवाददाता। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने मध्य हरिद्वार के वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने ऋषिकु
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वार्ड नाथ नगर, शास्त्री नगर और अम्बेडकर में जनसभा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के मामले में कहा कि सीएम, मंत्री और विधायक अलग-अलग बयान देकर जनता को भ्रम में डाल रहे हैं। सरकार इस मामले में स्पष्ट बयान क्यों नहीं देती। कहा कि मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देना सरकार की असफलता को दर्शाता है। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता अधिक से अधिक वोट देगी। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मुद्दा जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है। इसे पूरे चुनाव में उठाया जा रहा है। बालियान ने मध्य हरिद्वार के वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।