क्रिकेट टूर्नामेंट में हरिद्वार का जलवा
हरिद्वार, संवाददाता। श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन गुरुकुल विश्वविद्यालय के मैदान में हुआ। हरिद्वार ने उधम सिंह नगर को 20 रनों से हराया। हरिद्वार ने 180 रन...

हरिद्वार, संवाददाता। श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से मंगलवार को क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन गुरुकुल विश्वविद्यालय के मैदान में संपन्न हुआ। हरिद्वार ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। पहले दिन हरिद्वार और उधम सिंह नगर के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर उधम सिंह नगर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हरिद्वार की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन बनाए। बल्लेबाजी में राहुल ने शानदार 71, पार्थ रावत ने 29 और देवराज ने 16 रन का योगदान दिया। जवाब में उधम सिंह नगर की टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में मंजीत ने 4 विकेट जबकि संदीप और रंजीत ने 2-2 विकेट चटकाए।
हरिद्वार ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।