हरिद्वार के प्रेम कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
हरिद्वार जिले के प्रेम कुमार ने पैरालंपिक बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 13 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रेम कुमार ने फाइनल में ऊधमसिंह नगर के...
युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2024 (दिव्यांगजन) में हरिद्वार जिले के प्रेम कुमार ने पैरालंपिक बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रेम कुमार ने ऊधमसिंह नगर के धनसिंह कोरंगा के साथ फाइनल मुकाबला खेला और स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 15 और 16 जनवरी को युवा कल्याण विभाग देहरादून रायपुर के खेल ग्राउंड में आयोजित हुई थी। प्रदेशभर से आए 250 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा हुई थी। प्रेम कुमार की इस उपलब्धि पर हरिद्वार जिले के लोगों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।