विधायक के करीबी नेता की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई
- भाजपा विधायक के करीबी बिल्डर की अवैध कॉलोनी ध्वस्तविधायक के करीबी नेता की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाईविधायक के करीबी नेता की अवैध कॉलोनी पर ब

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने रावली महदूद क्षेत्र में करीब 10 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। आरोप है कि यह कॉलोनी एक विधायक के करीबी बिल्डर पवन पाल और चमन चौहान की ओर से अवैध रूप से बनाई गई थी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर सचिव मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व टीम अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। बताया कि प्राधिकरण की ओर से बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का अनुपालन नहीं किया। इसके बाद प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माण और विकास कार्य को मौके पर ही ध्वस्त करने के आदेश दिए।
बताया कि अवैध रूप से बनी कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।