दिन में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए लोग
दिन में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए लोग दिन में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए लोग दिन में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए लोग
हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने शनिवार को उपनगरी ज्वालापुर की द्वितीय सब डिविजन में करीब एक घंटे की अघोषित बिजली कटौती की। इस दौरान क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। ज्वालापुर द्वितीय उपसंस्थान में फॉल्ट आने के कारण बिजली की सप्लाई एक घंटे ठप रही। शनिवार को उपकेंद्र ज्वालापुर के उपसंस्थान ज्वालापुर द्वितीय में दोपहर करीब एक बजे फॉल्ट आने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। बिना पूर्व सूचना के बिजली की सप्लाई बाधित होने से लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। करीब एक घंटे तक लोगों बिजली सप्लाई चालू होने की परीक्षा करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।