सीतापुर क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती की
हरिद्वार में ऊर्जा निगम ने मंगलवार को ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती की। इस दौरान मरम्मत कार्य किया गया, जिससे लोगों के जरूरी काम प्रभावित हुए और पानी की किल्लत का सामना करना...
हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने मंगलवार को उपनगरी ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती की। इस दौरान क्षेत्र के फीडर पर ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मरम्मत के काम किया। सात घंटे की बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। कई स्थानों पर लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। मंगलवार को ऊर्जा निगम के उपकेंद्र ज्वालापुर की प्रथम सब डिविजन के उपसंस्थान पुल जटवाड़ा से पोषित सीतापुर फीडर पर निगम के कर्मचारियों ने डिजिटल स्मार्ट मीटर स्थापित करने का काम किया। मरम्मत काम के लिए फीडर से सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।