ज्वालापुर पुलिस ने चार वारंटी दबोचे
हरिद्वार में ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के तहत दो लोगों, आकाश और अतर सिंह, को गिरफ्तार किया। एसएसआई नितिन चौहान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। श्यामपुर पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 17 Jan 2025 04:21 PM
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट से वारंट जारी होने पर दो लोगों को पकड़ लिया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आकाश पुत्र सुरेश और अतर सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासीगण अंबेडकर नगर के कोर्ट से वारंट जारी हुए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है। उधर, श्यामपुर पुलिस ने भी वारंट जारी होने पर रमनप्रीत पुत्र जसवीर निवासी गांव गैंडीखाता और श्याम सिंह पुत्र मुखराम सिंह निवासी गांव टाटवाला को पकड़कर कोर्ट में पेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।