साठ वार्डों में बनेंगे दस पिंक बूथ
हरिद्वार,संवाददाता। नगर निगम के साठ वार्डों में 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बुधवार का सहायक
हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम के साठ वार्डों में 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बुधवार का सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि साठ वार्डों में 10 पिंक बूथ बनाये जायेंगे। जिसमें पोलिंग पार्टी महिलायें ही होंगी। नगर निगम चुनाव को लेकर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। राजनीतिक पार्टीयां अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए सभी दांवपेंच लगा रही हैं। वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। हरिद्वार के साठ वार्डों के 193 मतदान स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने बुधवार को नगर निगम की टीम मतदान स्थलों पर निरीक्षण को पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।