नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने ली बैठक
हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक हुई। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए...
हरिद्वार, संवाददाता। जनपद हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर मुचलके पर पाबंद करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि नगर निकाय के शस्त्र धारकों के शस्त्र को नियत समय के अंदर जमा कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।