सांसद ने हरिद्वार में अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई
ञ चार धाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को होगी सुविधाः त्रिवेंद्रसांसद ने हरिद्वार में अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाईसांसद ने हरिद्वार में अत्य

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में नियम 377 के तहत हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में सालभर आने वाले तीर्थयात्रियों, चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वारमहत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है। यहां पूरे साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तीर्थाटन के लिए आते हैं। विशेष रूप से अक्टूबर तक चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। सावन में कांवड़ यात्रा के कारण भी सड़क यातायात अत्याधिक प्रभावित रहता है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। इससे जौलीग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून के सहस्रधारा रोड के हेलीपोर्ट पर अत्यधिक दबाव पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।