Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar Mock Drill Disaster Response Test Before Char Dham Yatra

मॉक ड्रिल: सीसीआर के पास भगदड़, एक की मौत, 14 घायल

चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में प्रशासन ने एक मॉक ड्रिल की। इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए। जिला प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाई और घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 24 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल: सीसीआर के पास भगदड़, एक की मौत, 14 घायल

चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन औरव प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई ताकि आपदा की स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम को परखा जा सके। मॉक ड्रिल के तहत हरकी पैड़ी के नजदीक शिवपुल क्षेत्र में अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया।  आपदा कंट्रोल रूप को सुबह 9.40 बजे सूचना मिली कि सीसीआर के पीछे शिवपुल पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में 9:45 बजे आइआरएस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया। जिला प्रशासन ने 9:48 बजे रेस्पॉन्स किया। आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य के लिए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

भगदड़ में 15 लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दस लोग सामान्य रूप से घायल हुए। सामान्य घायलों को इलाज के लिए रिलीफ सेंटर भेजा गया। चार गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें