आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए गुरुद्वारे में की अरदास
हरिद्वार,संवाददाता। श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए निर्मल विरक्त कुटिया स्थित गु

हरिद्वार, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए निर्मल विरक्त कुटिया के गुरुद्वारे में अरदास की। इस अवसर पर अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि सरकार की बहुत बड़ी चूक है। इसमें जो भी अधिकारी दोषी हैं उन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। जिस पर्यटक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी। कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि सरकार को अब कोई ठोस कदम उठाना होगा। आतंकवादियों और जो देश इन्हें समर्थन कर रहा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।