महाविद्यालय की जमीन के लिए विधायक को दिया ज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा ने मंगलवार नगर विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर महाविद्यालय के भवन निर्माण के
हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य प्रो. संजीव मेहरोत्रा ने मंगलवार विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने महाविद्यालय का स्थाई भवन नहीं होने से शिक्षण कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। विधायक ने अधिकारियों की बैठक कर चिन्हित भूमि को महाविद्यालय के लिए निःशुल्क आवंटित करानेकी बात कही। साथ ही छात्रों की संख्या, अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ. युवराज और आदित्य गौड़ भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।