Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारHaridwar Celebrates Azadi Ka Amrit Mahotsav with Har Ghar Tiranga Rally

चिन्यम डिग्री कॉलेज के छात्रों ने शिवालिक में तिरंगा यात्रा निकाली

हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य देशभक्ति को बढ़ावा देना था। प्राचार्यों ने रैली का शुभारंभ किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 14 Aug 2024 07:33 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। चिन्मय डिग्री कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा यात्रा के तहत प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं ने बुधवार को रैली निकाली गई। तिरंगा रैली महाविद्यालय से शुरू होकर शिवालिक नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई। प्राचार्य डॉ. आलोक अग्रवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री की ओर से किया गया है, जो पूरे देश के लिए सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। आज देश के हर कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर डॉ. पीके शर्मा, एसएफएस डायरेक्टर रुचिरा चौधरी, डॉ. ओमकांत, डॉ. संतोष कुमार, हिमांशु सिंह, अंकुर चौहान, कृतिका चौधरी, डॉ. स्वाति शुक्ला, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. दीपिका उपाध्याय, दीप्ती, डॉ. निधि, कमल मिश्रा, विक्रम सिंह नेगी, राकेश लैंडोरा, अभिनव ध्यानी आदि मौजूद थे।

---------------

तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति जगाना

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य और छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना है। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अनगिनत संघर्षों और बलिदानों के परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली है। अब हम सब देशवासियों का यह कर्तव्य है कि हम अपने स्वार्थ, मोह और लालच को त्याग कर एकजुट होकर राष्ट्र हित और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें