परियोजना को तेजी से लागू करें अधिकारी: सीडीओ
हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने वे साइड अमैनिटीज परियोजना को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा करने और सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध और उच्च...
हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने वे साइड अमैनिटीज परियोजना को तीव्र गति से लागू करने निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि परियोजना से पहले भूमि ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा किया जाए। संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। वहीं सीडीओ ने सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी करने के भी निर्देश दिए। शनिवार को हरिद्वार में वे साइड अमैनिटीज के प्रस्ताव पर सीडीओ ने अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य वे साइड अमैनिटीज की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा करना और परियोजना को शीघ्रता से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करना था। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने वे साइड अमैनिटीज के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में पीडी डीआरडीए और जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।