Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar BHEL Employee Caught Stealing Copper Plates in Scooty

बीएचईएल में कॉपर की प्लेंटे चोरी करता कर्मचारी पकड़ा

हरिद्वार में बीएचईएल की सुरक्षा टीम ने एक कर्मचारी अजय कुमार को स्कूटी की डिग्गी में कॉपर प्लेटें ले जाते पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। घटना शनिवार शाम की है, जब सीआईएसएफ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 6 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
बीएचईएल में कॉपर की प्लेंटे चोरी करता कर्मचारी पकड़ा

हरिद्वार में बीएचईएल की सुरक्षा टीम ने एक कर्मचारी को स्कूटी की डिग्गी में कॉपर की प्लेटें डालकर ले जाते हुए पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। शनिवार शाम को हीप मेन गेट पर सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल मदन घोष ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने बाहर निकल रहे कर्मचारी अजय कुमार की स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका गया। स्कूटी की डिग्गी में पांच किलो 360 ग्राम के चार पीस कॉपर की प्लेटें मिलीं। मामले की जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन विनीत वशिष्ठ व अभियन्ता मनीष कुमार सिंह को दी गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चोरी के माल और आरोपी कर्मचारी अजय कुमार को रानीपुर कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें