मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, घायल
मामूली विवाद के बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 11 लोगों को जख्मी करने के दोनों आरोपी शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कालेज के पास सिडकुल पुलिस से हुई मुठभेड़
मामूली विवाद के बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 11 लोगों को जख्मी करने के दोनों आरोपी शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कालेज के पास सिडकुल पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो गए। पैरों में गोली लगने पर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक अन्य आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार देर रात शिवालिक नगर में शराब पीने के दौरान कुछ युवकों में आपस में कहासुनी हो गई थी। बाद में सिडकुल की एकम्स कंपनी के पास पहुंचते ही उनमें फिर विवाद हो गया। इसी दौरान दो युवकों ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए पांच युवक एकम्स कंपनी के अंदर घुस गए, जहां भी पीछे पीछे पहुंचकर युवकों ने कई राउंड फायर किए।
फायरिंग में पांच युवकों के अलावा फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड समेत छह लोग छर्रे लगने से घायल हो गए थे। घटनास्थल से आरोपी फरार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।