भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला मंचन का समापन
नवोदय नगर रामलाल कमेटी के लीला मंचन के 14वें दिन भगवान श्रीराम का भव्य दिव्य राजतिलक समारोह हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी हंसानंद सरस्वती ने आयोजन की शुभकामनाएं दी। इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ, जिसमें कमेटी...
नवोदय नगर रामलाल कमेटी के लीला मंचन के 14वें दिन भगवान श्रीराम का भव्य दिव्य राजतिलक समारोह हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी हंसानंद सरस्वती ने रामलीला कमेटी को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। उसके उपरांत कलाकारों एवं कमेटी के सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण नवोदय नगर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष एमडी शर्मा एवं सचिव जयकिशन न्यूली ने सभी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नवोदय नगर वासियों,दान दाताओं, नाट्य कला मंच के कलाकारों एवं मातृ शक्ति का धन्यवाद किया। संरक्षक राकेश राजपूत, अतोल सिंह गुसाईं, कुंवर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सान सिंह रावत, डायरेक्टर प्रेम रावत, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, राजेश कंसल,सुनील नैनवाल, राकेश शर्मा, अतुल नेगी,तीरथ पटवाल, जगदीश प्रसाद भट्ट, शैलेश यादव, कृष्णा यादव, रवि गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।