Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारGovernment Doctors in Haridwar Continue Protest with Black Bands Strike Postponed

सरकारी डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर किया विरोध

जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर काली पटटी बांधकर कार्य किया। इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 10:32 AM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अब डॉक्टरों ने 23 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल दस दिन तक के लिए टाल दी है। लेकिन हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जारी है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर ने बताया कि अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल से हुई वार्ता के बाद संघ ने 23 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल को दस दिन के लिए टाल दिया है। लेकिन मांगे पूरी न होने तक काली पटटी बांधकर विरोध जारी रहेगा। गुरुवार को भी जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पूर्व सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. शशिकांत, डॉ. विकासदीप, डॉ. हितेन जंगपांगी, डॉ. एसके सोनी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख