सरकारी डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर किया विरोध
जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर काली पटटी बांधकर कार्य किया। इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्
हरिद्वार, संवाददाता। जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अब डॉक्टरों ने 23 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल दस दिन तक के लिए टाल दी है। लेकिन हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जारी है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर ने बताया कि अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल से हुई वार्ता के बाद संघ ने 23 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल को दस दिन के लिए टाल दिया है। लेकिन मांगे पूरी न होने तक काली पटटी बांधकर विरोध जारी रहेगा। गुरुवार को भी जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पूर्व सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. शशिकांत, डॉ. विकासदीप, डॉ. हितेन जंगपांगी, डॉ. एसके सोनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।