आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
स्पताल में उपकार माइक्रो फाइनेंस और मोक्षक मैटरनिटी होम एवं ट्रामा सेंटर ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय निशुल्क आयुर्वेस्पताल में उपकार माइक्रो फाइनेंस
बहादराबाद। कस्बे के मोक्षक अस्पताल में उपकार माइक्रो फाइनेंस और मोक्षक मैटरनिटी होम एवं ट्रामा सेंटर ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका यादव ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी उसका शरीर है। यदि शरीर स्वस्थ है तो जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। रविवार को साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर डॉ. उत्तम चौहान, डॉ. केएस राणा, डॉ. अंजली चौहान, संजय कुमार, रायपाल सिंह, शरद कुमार, पूरनसिंह चौहान, ज्योति, आशु, आकांक्षा, बॉबी, तनवीर, नेहा, नितिन, राहुल, दीपक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।