निःशुल्क अश्वगंधा पादप का वितरण 26 तक
हरिद्वार। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली, सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड देहरादून के अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पतंजलि रिसर्च
हरिद्वार। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय, सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड देहरादून के अश्वगंधा जागरूकता अभियान के तहत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन की ओर से 17 अक्तूबर से आम जनमानस को निःशुल्क अश्वगंधा पादप का वितरण किया जा रहा है। डॉ. उदयभान ने बताया कि दिव्य नर्सरी से संचालित यह निःशुल्क पादप वितरण कार्यक्रम 26 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इसमें अश्वगंधा परिचय पुस्तिका तथा अश्वगंधा युक्त पतंजलि उत्पाद संबंधी विवरण पुस्तिका भी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में पतंजलि के वैज्ञानिक डॉ. रमाशंकर, डॉ. उदय भान प्रजापति, सीनू व नर्सरी के कर्मयोगी राकेश चौहान, सतेंद्र कुमार, रफल कुमार, सुनीता आदि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।