पेटीएम कर्मचारी बनकर चपत लगाने वाले दिल्ली के शातिर धरे
पेटीएम कर्मचारी बनकर पेटीएम एप की मदद से एक कारोबारी को करीब तीस हजार की चपत लगाकर फरार हुए दो आरोपी उस वक्त दबोच लिए गए जब वह फिर से एक दुकानदार को
पेटीएम कर्मचारी बनकर पेटीएम ऐप की मदद से एक कारोबारी को करीब तीस हजार की चपत लगाकर फरार दो आरोपियों को उस वक्त दबोच लिया गया, जब वह फिर से एक दुकानदार को चूना लगा रहे थे। व्यापारी की शिकायत पर कनखल पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पेटीएम कंपनी में कार्य कर चुके आरोपियों के कब्जे से पेटीएफ स्केनर स्टैंड, स्टीकर, साउंड बॉक्स बरामद हुए हैं। कनखल की कृष्णा नगर कालोनी में मितेश थरेजा की थरेजा प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है। बीते अगस्त माह में दो युवक उनकी दुकान पर पेटीएम कंपनी के कर्मचारी बनकर पहुंचे थे। उन्होंने पेटीएम को अपडेट किया था, उसके बाद अगले दिन फिर से पहुंचकर 17,760 रुपये की खरीदारी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।