टॉकीज में साझेदारी के नाम पर उद्योगपति के एक करोड़ हड़पे
ज्वालापुर के संगीता टॉकीज में एक उद्योगपति से साझेदारी के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी की गई। दिल्ली के धर्मेंद्र चावला ने खुद को टॉकीज का स्वामी बताकर समझौता किया, लेकिन संपत्ति बेचने पर रकम लौटाने से...
ज्वालापुर के संगीता टॉकीज में साझेदारी के नाम पर एक उद्योगपति से धोखाधड़ी कर एक करोड़ की रकम हड़प ली गई। पीड़ित उद्योगपति ने संगीता टॉकीज का स्वामी होने का दावा करने वाले दिल्ली के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही एक टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। शिवलोक कालोनी निवासी उद्योगपति नितिन जैन पुत्र स्वर्गीय पवन जैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान धर्मेंद्र चावला पुत्र किशोर लाल चावला, निवासी हनुमान रोड शाहदरा दिल्ली से चली आ रही थी। आरोप है कि अपने को संगीता टॉकीज का स्वामी बताने वाले धर्मेंद्र चावला से उनका टॉकीज की संपत्ति को लेकर समझौता हुआ था। तय हुआ था कि संपत्ति को दोनों अपनी सहमति से मिलकर किसी तीसरे व्यक्ति को बेच देंगे, जिसकी एवज में उन्होंने एक करोड़ की रकम दी थी। आरोप है कि संपत्ति को खरीदने के लिए जब ग्राहक आए तब धर्मेंद्र चावला टाल मटोल करके सौदा करने से बचता रहा। आरोप है इसी बीच उसे पता चला कि उसने संपत्ति का सौदा पंकज त्यागी, निवासी मॉडल कालोनी से 5.7 करोड़ में कर दिया है। आरोप है कि अब संपत्ति का सौदा करने के बाद से वह उनकी रकम देने से लगातार इनकार कर रहा है। जब रकम वापस मांगने के लिए दबाव बनाया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। ऐलानिया धमकी दी कि वह उसकी रकम वापस नहीं लौटाएगा। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।