Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारFraud Case Fake Registry Issued After Loan Approval in Uttarakhand

फर्जी रजिस्ट्री देने पर कर्मचारियों पर केस

कोर्ट में प्रार्थना पत्र में गजानंद ने बताया कि उसने लोन के लिए आवेदन किया था। लोन मिलने के बाद उसे एक फर्जी रजिस्ट्री दी गई। रजिस्ट्री चेक करने पर यह फर्जी निकली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 19 Nov 2024 04:35 PM
share Share

कोर्ट को दिए गए प्रार्थना पत्र में टिबड़ी निवासी गजानंद बताया कि पिछले साल लोन लेने के लिए आवास विकास कॉलोनी ज्वालापुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आवेदन किया। यहां से सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंपनी ने अपनी बीएसएम चौक रुड़की स्थित शाखा से लोन पास कराया। इसके बाद पांच मई 2023 को लोन की रकम उसे मिल गई। लोन के लिए उसने गारंटी के तौर पर अपनी रजिस्ट्री दी थी। लोन चुकाने के 20 जुलाई को उसे नो ड्यूज सर्टिफिकेट फाइनेंस कंपनी ने दिया। देहरादून कार्यालय से उसे स्मिता गौड़ ने लिफाफे में रजिस्ट्री दी। आरोप है कि घर पहुंचने पर रजिस्ट्री चेक करने पर वह फर्जी निकली। मूल हस्ताक्षर, स्टॉम्प पेपर और लिखित पत्र अलग-अलग थे। मूल रजिस्ट्री अपने पास रखकर एक फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर उसे दे दी गई। लोन लेने के समय रजिस्ट्री रुड़की में कार्यरत रवि चौधरी को दी थी। लोन चुकाने तक कंपनी के दिल्ली कार्यालय में गौरव वाधवा के पास रजिस्ट्री रही। आरोप है कि धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने के बाद उसे दी गई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें