अधिवक्ता से ठगी में दो भाइयों पर केस दर्ज
हरिद्वार में अधिवक्ता अनुराग श्रीकुंज शर्मा ने सिडकुल थाना में धोखाधड़ी की शिकायत की है। गगन और कमल कोहली पर 4.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। गगन ने खुद को पीएनबी बैंक मेटालाइफ का...

हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र में अधिवक्ता से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अधिवक्ता अनुराग श्रीकुंज शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने गगन कोहली और उसके भाई कमल कोहली ने के खिलाफ 4.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल पुलिस को दी तहरीर में अधिवक्ता अनुराग श्रीकुंज शर्मा ने आरोप लगाया कि गगन कोहली ने खुद को पीएनबी बैंक मेटालाइफ का एजेंट बताया और अधिवक्ता से 2.50 लाख प्रति वर्ष की पॉलिसी कराई। इसके बाद उसने अपने भाई कमल कोहली के साथ मिलकर अधिवक्ता से और पैसे ऐंठे। जब अधिवक्ता ने पॉलिसी बांड की मांग की तो गगन कोहली ने उन्हें कूटरचित दस्तावेज दिखाए और हस्ताक्षर कराए। इसके बाद उन्होंने अधिवक्ता के पैसे अपनी माता और भाई के नाम से खाते में ट्रांसफर कराकर निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।