पथरी में खैर की लकड़ियों से भरी गाड़ी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
पथरी, संवाददाता। हरिद्वार वन प्रभाग की रेंज पथरी में कुछ दोनों से खेर के कीमती पेड़ो का कटान कर माफिया लकड़ियों को ठिकाने लगाने में लगे थे। वनकर्मियों
पथरी, संवाददाता। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज पथरी में वनकर्मियों ने खैर की लकड़ियों से भरी गाड़ी बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पथरी जंगल से खैर, सिशम, सागौन तथा अन्य कई प्रजातियों के पेड़ों को काटने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। शुक्रवार की रात भी कुछ लोगों ने खैर के कीमती पेड़ों को काटकर लकड़ी गाड़ी में भर ली और रात में ही लकड़ी को ठिकाने लगाने की फिराक में लग गए। इसकी भनक लगने पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को लकड़ी से भरी गाड़ी के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम समी पुत्र शाहिर, यामीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी सरवट थाना सिविल अंकित पुत्र करताराम निवासी हबीबपुर कुरडी रायसी, सौरभ पुत्र जगबीर निवासी लक्सर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।