Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsFired Lover Arrested for Shooting Girlfriend in Sidcul Area

प्रेमिका को गोली मारने का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

सिडकुल क्षेत्र में प्रेमिका को गोली मारने वाले सिरफिरे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। युवती को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

सिडकुल क्षेत्र में प्रेमिका को गोली मारने वाले सिरफिरे प्रेमी को सिडकुल तथा श्यामपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवती के दूसरे प्रेमी को गोली मारने हरिद्वार आया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात थाना सिडकुल क्षेत्र में एक युवती को उसके कमरे में गोली मार दी गई थी। युवती गंभीर रूप से घायल हुई और उसे सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के पिता नरेश कुमार ने आरोपित अतुल निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने आरोपित की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी। अहम सुराग मिलने पर टीम ने आरोपित अतुल को सिडकुल क्षेत्र से ही 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें