कुंभ के लिए लाए गए टेंट में लगी आग

कुंभ मेले के लिए लाए गए टेंट में बुधवार रात आग लग गई। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। टेंट सहारनपुर से आये थे और कनखल क्षेत्र के एक आश्रम में रखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 25 March 2021 06:00 PM
share Share

कुंभ मेले के लिए लाए गए टेंट में बुधवार रात आग लग गई। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। टेंट सहारनपुर से आये थे और कनखल क्षेत्र के एक आश्रम में रखे हुए थे। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है क‌ि आग में सिलेंडर भी फटा था। जिस कारण आग ने भयानक रूप ले लिया।

महाकुंभ मेले में लग रहे शिविरों के लिए सहारनपुर से टेंट हाउस का सामान आया था, जो कनखल एक आश्रम में रखा हुआ था। बुधवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट ने आग पकड़ ली। पास में सिलेंडर भी रखे हुए थे। जो आग की चपेट में आ गए और एक सिलेंडर फटने की आवाज भी सुनाई दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें