Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsFinance Minister Nirmala Sitharaman Presents Budget Tax Relief for Middle Class

व्यापारियों और लोगों ने बजट की तारीफ की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। व्यापारियों और आम लोगों ने बजट को लाइव सुना और इसे सराहा। लोगों ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है, खासकर मध्य वर्ग को राहत दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 1 Feb 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों और लोगों ने बजट की तारीफ की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया। इस दौरान शहर के व्यापारियों और आम लोगों ने बजट को टीवी पर लाइव सुना। लोगों ने बजट सुनने के लिए पहले से व्यवस्थाएं बनाई हुई थी। बजट सुन रहे लोग वित्त मंत्री की घोषणाओं पर खुश होकर तालियां बजाते और सरकार की तारीफ करते नजर आए। लोगों के अनुसार सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है। सभी वर्गों का ध्यान बजट में रखा गया है। खास कर मध्य वर्गीय लोगों को सरकार ने बजट में बड़ी राहत दी है। पीठ बाजार: इनकम टैक्स में छूट देने की घोषणा होने पर बजी तालियां

हरिद्वार। ज्वालापुर पीठ बाजार में सत्यम ज्वेलर्स के अनुज गुप्ता ने दुकान पर बजट देखने की व्यवस्था की हुई थी। दीपक मदान, संजय मेहता, अय्यूब अंसारी, देवाशीष शर्मा, रितेश पालीवाल, नितिन शर्मा आदि लोग एलईडी टीवी पर सरकार का बजट सुनते मिले। बजट सुनते हुए बीच बीच में लोग अपने तर्क और प्रतिक्रिया देते नजर आए। लोगों के बीच बजट को लेकर चर्चा चलती रही। इस दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए इनकम टैक्स में 12 लाख तक छूट की घोषणा की। यह सुनते दुकान में तालियां बजने लगी। टैक्स स्लैब बढ़ाने पर लोग बड़े खुश हुए। लोगों का कहना था कि काफी अच्छा बजट सरकार पेश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें