कार्यालय में फाइल फाड़ी, अभद्रता का आरोप
जल संस्थान के अवर अभियंता कार्यालय में बुजुर्ग मां के साथ पहुंचे बेटे पर फाइल फाड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि कर्मचारियों से भी अभद्रता की...
जल संस्थान के अवर अभियंता कार्यालय में बुजुर्ग मां के साथ पहुंचे बेटे पर फाइल फाड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि कर्मचारियों से भी अभद्रता की गई। इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों ने मायापुर चौकी में तहरीर दी है।
मामला एचआरडीए के सामने बने जल संस्थान के अवर अभियंता कार्यालय का है, जहां कनखल निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ पानी का बढ़ा हुआ बिल आने को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी फाइल दिखाने के लिए कर्मचारियों से कहा। आरोप है कि इस बीच फाइल को लेकर छीना-झपटी हो गई। इतनी ही देर में फाइल को फाड़ दिया गया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने फाइल को फाड़ा। कर्मचारियों ने एतराज जताया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद विभाग के सभी कर्मचारी एकत्र हो गए और मायापुर चौकी पहुंचे। जहां उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया। उधर, जल संस्थान के अवर अभियंता आशीष ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।